13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Watch video : दोपहर बाद बंद हो जाती इस शहर की राशन दुकानें

रतलाम। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह मई 2023 के शेष रहे पात्र परिवारों एवं जून माह का नियमित खाद्यान्न नि:शुल्क वितरण किया जाना है। लेकिन जिले के हाल यह है कि यहां दुकानें ही समय पर नहीं खुलती, और उपभोक्ता भटकते रहते हैं। जिले में 521 दुकानें संचालित होती है, इसमें शहर की अधिकांश दुकानें दोपहर बाद बंद रहती है।

Google source verification

शासन के निर्देशानुसार जिले के निर्देशानुसार 521 उचित मूल्य दुकानों पर उपभोक्ताओं को आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित किया जाना था, लेकिन दोपहर बाद उपभोक्ता राशन दुकानें बंद होने के कारण उपभोक्ता चक्कर लगाते नजर आए। जबकि दुकानों के सामने दोपहर बाद खुलने के समय 3 से 6 तो किसी ने 7 बजे तक अंकित कर रखा है।

बोर्ड पर समय, पर दुकानें बंद
सोमवार शाम 5.10 बजे गोशाला रोड जाटों का वास गायत्री प्राथ.सह.उप. भंडार मर्या. शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद थी। शाम 5.16 बजे सागोद रोड जैन स्कूल के पीछे आयुषी आदर्श प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या बंद थी। जहां एक बुजुर्ग से पूछा तो बताया कि सुबह खुलती है शाम को नहीं। शाम 5 बजकर 21 मिनट पर सैनिक कॉलोनी स्थित श्री मां प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित दुकान भी बंद थी, जिसका खुलने का समय सुबह 8 से 12 और दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक अंकित कर बोर्ड लगा रखा है। शाम 5. 23 बजे ईश्वर नगर से एक युवक राकेश डोडियार राशन लेने के लिए सैनिक कॉलोनी स्थित दुकान पर पहुंचा, लेकिन दुकान बंद मिली। युवक से पूछने पर बताया कि राशन लेने आया हूं, लेकिन अधिकतर दुकान बंद ही मिलती है। अब जब खुलेगी तब लेना आउंगा यह कहकर बगैर राशन लिए ही चला गया।

ये थी व्यवस्था
अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई थी। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाने थे। उक्त आयोजन की मानिटरिंग के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से कीर्ति खुरासिया क्षेत्रिय प्रबंधक इंदौर एवं उज्जैन एमपीएससीएससी को नियुक्त किया गया है, जो जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मॉनिटरिंग करेंगे।