20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

कैसे बनेगा जावरा जिला? सरकार को अभी तक प्रस्ताव ही नहीं भेजा, Video

जावरा को जिला बनाने के मामले में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने अपनी ही सरकार को घेरा है।

Google source verification

रतलाम. जावरा को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के पास ज्ञापन व पत्र तो खूब पहुंचे हैं लेकिन अभी तक विधिवत रूप से इसका प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर ने नहीं भेजा है। ऐसे में फिलहाल इस संबंध में राज्य सरकार ने कुछ भी करने से इंकार कर दिया है। जावरा को जिला बनाने के मामले में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने अपनी ही सरकार को घेरा है।

इधर विधायक राजेन्द्र पाण्डे का कहना है कि विधानसभा में गलत जानकारी दी गई है। शीतकालीन सत्र में जवाब दिया गया था कि कलेक्टर के भेजे हुए प्रस्ताव पर मंथन जारी है। ऐसे में अब सवाल यह है कि सच्चा और झूठा कौन? गौरतलब है कि लम्बे समय से जावरा को जिला बनाने की मांग चल रही है।

चल रही है कवायद

रतलाम में जावरा, मंदसौर में गरोठ, उज्जैन में नागदा को जिला बनाने की मांग चल रही है। जावरा को जिला बनाने की मांग सबसे पहले 1980 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सामने आई थी। तब से अब तक भरोसा दिया जा रहा है। 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि उपज मंडी की सभा में भरोसा दिया था कि जावरा को जिला बनाया जाएगा।

प्रस्ताव ही नहीं गया

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जब किसी जिले को तोड़कर नया जिला बनाया जाता है तो एक-एक गांव की जानकारी एकत्रित करनी होती है। गांव की जनसंख्या, तहसील से मिलने वाले राजस्व आदि की जानकारी ली जाती है। जावरा को जिला बनाने के लिए पिपलौदा व जावरा से तो जानकारी आ गई है, लेकिन आलोट के अधिकारियों ने भेजी ही नहीं। ऐसे में अब तक कलेक्टर कार्यालय से जावरा को जिला बनाने का प्रस्ताव भोपाल गया ही नहीं है। बहरहाल, इस मामले में फिलहाल शासन स्तर ने जिला कलेक्टर के पाले में गेंद डाल दी है। हालांकि विधायक का तर्क है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j7u01

गलत जवाब दिया है

विधानसभा में गलत जवाब दिया गया है। जावरा को जिला बनाने के मामले में कई स्तर पर पूर्व में बात हो चुकी है। हमने तो जावरा को जिला के साथ रतलाम या मंदसौर को संभाग बनाने की बात भी कही है। इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

– डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक जावरा