20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

VIDEO STORY महापौर का पुतला जलाया, विधायक पर रहम, लोग बोले – ये रिश्ता क्या कहलाता…

रतलाम में गुरुवार को जिला कांग्रेस ने प्रदेश कांग्र्रेस के आदेश के उलट जाते हुए महापौर का पुतला तो जलाया, लेकिन शहर विधायक पर रहम दिखाया। इसके बाद अब लोग चटकारे लेकर सवाल कर रहे है कि कांग्रेस का शहर विधायक से ये रिश्ता क्या कहलाता है।

Google source verification

रतलाम. रतलाम में गुरुवार को जिला कांग्रेस ने प्रदेश कांग्र्रेस के आदेश के उलट जाते हुए महापौर का पुतला तो जलाया, लेकिन शहर विधायक पर रहम दिखाया। इसके बाद अब लोग चटकारे लेकर सवाल कर रहे है कि कांग्रेस का शहर विधायक से ये रिश्ता क्या कहलाता है। बता दे कि रतलाम में 5 मार्च को बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसमें महापौर प्रहलाद पटेल व विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में भगवान हनुमान जी का अपमान किया गया। इसके बाद से प्रदेश में कांग्रेस मुखर है व भोपाल से लेकर उज्जैन तक विधायक काश्यप का पुतला जलाया गया, रतलाम में जिला कांग्रेस ने शहर विधायक के खिलाफ नारेबाजी तो की, लेकिन पुतला सिर्फ महापौर पटेल का जलाया गया।