23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

12वें दिन ही डाट की पुलिया कर दी शुरू

12वें दिन ही डाट की पुलिया कर दी शुरू

Google source verification

रतलाम. गत 1 फरवरी से 12 दिन के लिए नवीनीकरण के लिए बंद किए गए डाट की पुलिया से आवागमन को रेलवे ने 11 दिन में काम पूरा करके 12वें दिन खोल दिया है। दोपहर बाद इस पुलिया के नीचे से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। पुलिया के रंगरोगन और नीचे की रेलवे के हिस्से की सड$क बनाने में करीब साढ़े आठ लाख रुपए खर्च होने की बात रेलवे की तरफ से कही जा रही है।
आम जनता को राहत- 12 दिनों से लंबे रूट से आना-जाना कर रहे रेलवे कॉलोनी सहित दर्जनों कॉलोनियों के रहवासियों को रविवार की शाम को उस सूचना से राहत मिली जिसमें डाट की पुलिया से आवागमन शुरू होने की बात सामने आई। लोगों ने ट्रायल करने के उद्देश्य से इस तरफ का रूख किया तो शाम के समय उन्हें पुलिया के नीचे से निकलने का मौका भी मिल गया।
आकर्षक बनाया गया- सीमेंट कांक्रीट की नई सड$क वाली डाट की पुल से होकर जाने वालों को अब अंडर वॉटर सुरंग के सफर जैसा अहसास होगा। ऐसा इसलिए कि रेलवे ने सड$क निर्माण के साथ ही पुलिया के अंदर रंगरोगन करके आकर्षक चित्रकारी की है। इसमें ऐसे चित्र बनाए गए जो वे अंडर वाटर सुरंग का अहसास कराने वाले हैं। समुद्र की थीम पर इन्हें बनाया गया है।