10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

आसमां के भरोसे घरोंदा…नई किसी बात की चिंता

आसमां के भरोसे घरोंदा...नई किसी बात की चिंता

Google source verification

रतलाम. मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले मजदूरों के लिए ना तो छत है ना ही दीवारें उनका घरोंदा तो खुला आसमांं और खुली जमीं है। छत्रीपुल रोड स्थित खुली भूमि पर अपना बसेरा बसा रखने वाले मजदूरों ने बगैर किसी डर के अपने सामान को आसमां के भरोसे छोड़ कर मजदूरी करने चले जाते हैं और शाम को आकर पोटलियों में बंद सामान खोलकर आशियाना बनाकर खाना बनाकर सो जाते हैं।