रतलाम. नगर निगम तिराहा स्थित मेहंदीकुई बालाजी धाम आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगा उठा। मंदिर शिखर पर कलश एवं ध्वजादंड प्रतिष्ठा समारोह 23 मई से शुरू होगा। समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। तीन दिनी समारोह में हेमाद्री स्नान, हवन, कलश यात्रा, कलश संस्कार पूजन, प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति के साथ आरती के बाद प्रसादी का आयोजन होगा। श्री मेहंदीकुई बालाजी जन कल्याण न्यास की ओर से भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ को 25 मई होने वाले कलश एवं ध्वजादंड प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण दिया गया है। इस मौके पर न्यास सरंक्षक पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, उपाध्यक्ष संजय दलाल, पुनीत भारद्वाज, दीपक पटेल, गोपाल गढवाल आदि मौजूद रहे।