शनिवार को पटवारी संघ की हड़ताल का छठवां दिन था। पटवारियों ने धरना स्थल पर सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया। इस दौरान जिले से आए पटवारियों ने भी शामिल होकर पाठ किया। बजरंग बली से भरपूर वर्षा के लिए प्रार्थना कर मुख्यमंत्री को सद्बुद्दि प्रदान करने के लिए भी प्रार्थना की, ताकि पटवारियों की लंबित मांग शीघ्र पूरी हो। इस दौरान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने बताया कि वर्षा की खेंच से पूरे प्रदेश के किसान परेशान है। पटवारी और किसान एक दूसरे के पूरक है, इसलिए शनिवार के दिन सुंदर कांड के आयोजन कर भरपूर वर्षा के लिए प्रार्थना की।
रैली निकालकर सौंपा शाखा प्रबंधक को ज्ञापन
संयुक्त सहकारी समिति पेक्स के जिलाध्यक्ष कनीराम चौधरी ने बताया कि वेतनमान की मांग को लेकर 18वें दिन भी अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी है। शनिवार को सैलाना नगर की कसेरा धर्मशाला से रैली निकालकर शाखा प्रबंधक प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने मांगों के लेकर नारेबाजी और ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निराकरण की मांग की। इस दौरान गणेश पाटीदार, दरबार गौड़, दिनेश कसेरा, नंदलाल, पंकज बैरागी, विजय ग्वाले, प्रहलाद रेगा, महेश परमार, बहादुरसिंह डोडियार, मुकेश, मोहनसिंह पंवार आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।