17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

VIDEO-घर-घर विराजे विघ्नहर्ता

रतलाम. विघ्न विनाशक गणेश की पूजा-उपासना का पर्व गणेश चतुर्थी मंगलवार को शहर में हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाई गई। गणेश चतुर्थी के साथ ही शहर में दस दिनी गणेशोत्सव का श्रीगणेश भी हो गया है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर घर-घर बुद्धि के देवता की शुभ मुहूर्त में पूजन आदि के बाद स्थापना की गई।

Google source verification

फल-फूल एवं लड्डुओं का भोग लगाकर माता रिद्धि-सिद्धि सहित उनसे सदा कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद मांगा । गणेशोत्सव के लिए विभिन्न समितियां रथ, चार पहिया, बग्घी, बैल गाड़ी लेकर श्रीजी को लेने पहुंची। वहां से चल समारोह के रूप में लाकर पंडाल में विधिवत पूजा के बाद विराजित किया गया। यह क्रम सुबह से शाम तक जारी रहा। शहर में देवा ओ देवा गणपति देवा, तुमसे बढक़र कौन…. जैसे भगवान गणेश के भजनों की गूंज सुनाई दी।

एक क्विंटल लड्डुओं का लगाया भोग
ऊंकाला पर स्थित खड़े गणपति का चांदी के वर्क से श्रंगार किया गया। दोपहर 12 बजे भगवान के जन्मोत्सव की आरती की गई। शाम को महाआरती के बाद एक क्विंटल मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

महाराष्ट्र समाज का 94 वांं सार्वजनिक गणेशोत्सव
रतलाम. महाराष्ट्र समाज ने स्टेशन रोड स्थित समाज भवन में 94 वेंंं सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव की शुरुआत की। अपराह्न 4.30 बजे समाज भवन में गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना पंडित निखिलेश करंदीकर गुरुजी के मार्गदर्शन में की गई। प्रतिमा स्थापना का लाभ राजेश गडकरी व नेहा गडकरी ने लिया। इस अवसर पर सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष सुनील पुरंदरे, सचिव अरविन्द डबीर, कोषाध्यक्ष संदीप नारले सहित समाजजन उपस्थित थे।