रतलाम। रतलाम में रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेल अधिकारी के घर में चोर गया व सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा को बंद किया। चोर की होशियारी धरी रह गई। वो ये भूल गया की अधिकारी ने चप्पे – चप्पे पर कैमरे लगाए थे। रतलाम पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के VIDEO जारी करते हुए आमजन से मदद की अपील की है।