8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

#Ratlam कलेक्टर को आया गुस्सा, कहा सबको नेस्तानाबूत कर दूंगा देखे Video

मिड टाउन कालोनी क्षेत्र के रहवासियों ने कलेक्टर से की थी जिलाबदर आरोपी अज्जू शैरानी की शिकायत

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 22, 2023

रतलाम. शहर के मिड टाउन – प्रतापनगर क्षेत्र के रहवासी मंगलवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास पहुंचे व शिकायत की कि उन्हें अज्जू शेरानी परेशान करता है व जमीन पर खेती नहीं करने देता है। इसके बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे व संबंधित को कहा दो मिनट में गुंडागर्दी निकाल दूंगा। इसके बाद कलेक्टर ने भूमि पर कब्जा भी दिलवाया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।

इस क्षेत्र में लंबे समय से भूमि पर खेती को लेकर विवाद चल रहा है। यहां पर भूमि पर खेती करने वालों ने कलेक्टर सूर्यवंशी को बताया कि अज्जू शेरानी खेती नहीं करने देता है। इसके अलावा कोई निर्माण करने जाता है तो उसको भी रोकने को कह देता है। जो बात नहीं माने, उसको धमकी देता है। इसके बाद कलेक्टर सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे और उसे बुलवाया।

कब्जा दिलाया

मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान भूमि खसरा नं. 262/11, 262/11. 262/13. 262/12, 262/15, 262/16, 262/22. 262/23, 262/24, 262/25, 262/26, 262/27, 262/28, 262/29 के भूमि स्वामियों ने उपस्थित होकर शिकायत की कि स्थानीय व्यक्ति अज्जू शैरानी उन्हें डरा-धमकाकर, उनकी भूमि पर कब्जा नहीं होने दे रहा है। इसके अतिरिक्त मिड टाऊन कालोनी की दीवारें, बाउण्ड्रीवाल तोडने की शिकायत मिलने पर निर्माण शुरू करवाया।