28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

VIDEO STORY : रतलाम में जयस नेताओं को भेजा जेल

जयस का एक नेता जमानत पर बाहर आ रहा है तो दूसरे को जेल भेजा जा रहा है। एट्रोसिटी कोर्ट ने जयस के तीन नेताओं को जेल भेजा।

Google source verification

रतलाम. गत 15 नवंबर को सांसद-विधायक और प्रशासन के काफिले के घेराव के आरोप में बिलपांक पुलिस थाने के प्रकरण में आरोपित जयस के तीनों नेताओं को एट्रोसिटी कोर्ट ने सोमवार को जेल भेज दिया है।

आठ अन्य नेताओं को कोर्ट ने फरार घोषित करते हुए 6 मार्च की तारीख तय की है। जयस के जिन तीन नेताओं को जेल भेजा उनमें मनोज परमार, दिलीप भूरिया और संजय गरवाल है। ये तीनों ही कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे। इसके बाद बिलपांक पुलिस को चालान पेश करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने सोमवार को चालान पेश किया था। जयस नेता डॉ. अभय ओहरी ने बताया पूर्व में इसी प्रकरण में उनके अलावा डॉ. आनंद राय, विलेश खराड़ी, गोपाल वाघेला, अनिल निनामा, कमलेश भूरिया और दीपक निनामा को जमानत मिल चुकी है। यह मामला बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर मूर्ति अनावरण को लेकर सुर्खियों में आया था जिसमे पुलिस प्रशासन ने 19 नामजद सहित 50 अन्य आरोपियों पर एट्रोसिटी सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।