19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म

इंडिगो की फ्लाइट में ‘टीम अतरंगी’ ने टूरी आइसक्रीम खाके फरार हो गे जी’ गाना सुनाकर यात्रियों का टाइम पास किया

इंदौर से रायपुर को जाने वाली फ्लाइट 6 घंटे देरी से उड़ी

Google source verification

रायपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंडिगो फ्लाइट का है। इस फ्लाइट के अंदर बैठे यात्री काफी परेशान दिख रहे हैं कि तभी अचानक कुछ लड़के उठते हैं और फ्लाइट में माहौल बना देते हैं, जिसके बाद गाना बजाना होने लगता है। फ्लाइट में इन लड़कों ने छत्तीसगढ़ी गानों को सुनाकर यात्रियों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी नजर आ रहे हैं।

आपको बताते चलें कि 23 नवंबर को इंदौर से रायपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरने में देरी हो रही थी। 5 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट पूरे 6 घंटे देरी से चली। इंदौर से ही रात तकरीबन फ्लाइट ने 10:50 को उड़ान भरी और 11:50 को रायपुर पहुंची। फ्लाइट में इतना लंबा समय बिताने के लिए बैठे यात्री काफी परेशान हो रहे थे। फ्लाइट में छत्तीसगढ़ का एक बैंड मौजूद था जिसका नाम है ‘अतरंगी द बैंड’, बस फिर क्या लोगों के परेशान चेहरे खुशियों में बदल जाते हैं। अतरंगी बैंड ने खड़े होकर अंताक्षरी खेलानी शुरू कर दी और छत्तीसगढ़ी सांग टूरी आइसक्रीम खाके फरार हो गे जी, जैसे ही शुरू हुआ, यात्रियों ने इसमें जमकर हिस्सा लिया और खाली समय में खूब एन्जॉय किया। ये माहौल करीब ढाई तीन घंटे तक चला। फ्लाइट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव अपने परिवार के साथ मौजूद थे।