MP News: रीवा जिले के गांधी स्मृति चिकित्सालय के आइएनटी वार्ड में नर्सिंग स्टाफ के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार को लेकर मंगलवार को बवाल मच गया। डीन को ज्ञापन देने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के कार्यकर्ताओं से सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की कर दी। इससे भड़के कार्यकर्ता डीन कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आईएनटी वार्ड के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद अशरफ पर नर्सिंग स्टाफ ने अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद वार्ड से सभी नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी से हटाकर जांच के लिए टीम गठित की गई है।