15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा

Rewa Plane Crash: घायल ट्रेनी पायलट जयपुर रेफर, DGCA की टीमों ने जांचे तकनीकी पहलू, जब्त किया ब्लैक बाक्स

चोरहटा थाने के उमरी गांव के समीप हुआ हादसा, रवने के एक किमी पहले हुआ भीषण हादसा

Google source verification

रीवा। विमान हादसे में घायल ट्रेनी पायलट सोनू यादव को जयपुर रेफर किया गया। जबकि मृत पायलट विवेक कुमार का परिजनों ने रीवा में ही अंतिम संस्कार करा दिया। घटनाक्रम की जांच के लिए दिल्ली-मुंबई से आईं DGCA के तकनीकी दल ने मौका मुआयना कर तथ्य जुटाए। DGCA दिल्ली की टीम ने रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी देखी और कंपनी से पूछताछ की। रीवा में गुरुवार रात ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया था। हादसे में बिहार के पटना के रहने वाले पायलट कैप्टन विमल कुमार (54) की मौत हो गई। राजस्थान के छात्र सोनू यादव (22) घायल हैं। हादसा चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में हुआ। ट्रेनी विमान आम के पेड़ से टकराकर मंदिर के शिखर पर गिर गया था। सोनू को घायल हालत में एसजीएमएच रीवा लाया गया था।

कोहरे की वजह से रुट से भटका, पेड़ व छत से टकराने के बाद मंदिर के गुंबज में टकराया

रात में कोहरे की वजह से प्लेन रुट से भटक गया था। रात में पायलट लैडिंग का प्रयास कर रहा था लेकिन कोहरे की वजह से वह रुट भटक गया। एक रोड को पायलट ने रवने समझ लिया था और वहां पर लैटिंग का प्रयास कर रहे थे लेकिन नीचे आने के बाद जब उनको अहसास हुआ तो उन्होंने प्लेन को संभालने का प्रयास किया लेकिन वह बेकाबू हो गया। पहले वह एक बबलू के पेड़ में टकराया है। उसके बाद घर के छत की रेलिंग से टकराते हुए फिर दूसरे पेड़ में टकराया। इसके बाद वह मंदिर के गुंबज में टकराया था। गुंबज से टकराने के बाद प्लेट नीचे फट गया और वह गिर गया।

जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

इस घटना की सूचना मिलने के बाद संभागायुक्त अनिल सुचाारी, एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी नवनीत भसीन सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इस हादसे की जानकारी ली। उन्होंने पूरे घटनास्थल को सुरक्षित करवाने के निर्देश दिये है।

पायलट की मौत हो गई है

रीवा में फाल्कन कंपनी टे्रनिंग देती है जिनका विमान रात में चोरहटा थाने के उमरी गांव के समीप क्रेश हो गया है। इसमें ट्रेनिंग देने वाले पायलट की मौत हो गई है जबकि छात्र घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटनास्थल को सुरक्षित करवा दिया गया है ताकि ऐजेन्सियां आकर इस हादसे की जांच कर सके।

नवनीत भसीन, एसपी रीवा