15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा

VIDEO STORY ; जनता को रिझाने विधायक बने मदारी, गले में सर्प डाल बजाई बीन

विकास यात्रा में सामने आ रही कई तस्वीरें: सिंगरौली में बच्चों ने पानी के लिए, चित्रकूट में सड़क के लिए ग्रामीणों ने यात्रा का रास्ता रोका, रैगांव विधानसभा के रौड़ गांव में राशन के लिए जनता ने किया हंगामा

Google source verification

रीवा। गांव-गांव पहुंच रही सरकार की विकास यात्रा में नेता-अफसरों के कई रंग नजर आ रहे हैं। पन्ना में कलेक्टर संजय मिश्रा के बयान से गरमाई सूबे की सियासत अभी ठंडी नहीं हुई कि अब रीवा जिले के त्योंथर विधायक ने एक अलग ही हवा दे दी। भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हुआ है। उसमें जनता के रिझाने के लिए वह गले में सर्प डालकर बीन बजाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर भाजपा से जुड़े लोगों का कहना है कि जनता के बीच आम आदमी की तरह पेश आने के लिए ऐसा करना पड़ता है, वहीं कांग्रेस ने तंज कसा कि विधायक ही नहीं पूरी सरकार मदारी का काम कर रही है।
विधायक का जो वीडियो वायरल हुआ है वह त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के पटहट गांव का है। वहां विधायक द्विवेदी सरकार की योजनाएं जनता को बता रहे थे। उसी दौरान एक सपेरा पहुंचा तो विधायक ने पहले उससे पेशे के बारे में जानकारी ली। फिर समर्थकों की मांग पर विधायक ने गले में सर्प डलवाने के बाद बीन बजाना शुरू कर दिया। इस दौरान मंच पर जनपद अध्यक्ष मीनू आदिवासी एवं भाजपा के दूसरे कई क्षेत्रीय नेता भी मौजूद रहे।

पूरी सरकार जनता का मनोरंजन कर रही
त्योंथर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि विकास बताने के लिए कुछ है नहीं इसलिए भाजपा के विधायक जिलेभर में लोगों का इसी तरह से मनोरंजन कर रहे हैं। पूरी सरकार ही मदारी का काम कर रही है। इनके मनोरंजन के कुछ महीने और बचे हैं।

यात्रा के दौरान हो चुके विवाद, जब रोक लिया था रथ
विकास यात्रा के दौरान विवाद की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। विगत दिनों सिंगरौली के चितरंगी विकासखंड के मिसिरगवां में पेयजल समस्या से परेशान स्कूली बच्चों ने चितरंगी विधायक अमर सिंह को रोक लिया था। छात्रों का कहना था कि व्यवस्था बनाने के बाद ही जाने देंगे। बच्चों द्वारा विधायक से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के रौड़ गांव में जनता ने सरकारी राशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए हंगामा कर दिया था। जबकि, चित्रकूट विधानसभा में मलगौसा ग्राम पंचायत के भवानीपुर के ग्रामीणों ने सड़क के लिए यात्रा का रास्ता रोक लिया। उनका कहना था कि जब तक यह काम नहीं हो जाएगा, तब तक यात्रा को आगे नहीं जाने देंगे।