31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

पुलिस लाइन में अगले माह से शुरू होगा पुस्तकालय, जनसहयोग से उपलब्ध होंगी पुस्तकें

पुलिसकर्मियों के बच्चों, महिलाओं को लाइन में ही मिलेगी अध्ययन की सुविधा

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Nov 29, 2019

सागर. पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को अगले माह से पुलिस लाइन परिसर में पुस्तकालय और वहां बैठकर अध्ययन करने की सुविधा मिलने लगेगी। इस पुस्तकालय में पुलिसकर्मियों के बच्चे भी पाठ्यक्रमेत्तर ज्ञानार्जन कर पाएंगे। एसपी अमित सांघी ने शुक्रवार को पुलिसकर्मी व उनके परिजनों से चर्चा के दौरान पुलिस लाइन में पुस्तकालय शुरू करने की घोषणा की। पुस्तकालय में साहित्य, संस्कृति, इतिहास, कला के अलावा समसामयिक घटनाक्रमों की जानकारी देने वाली पुस्तकें, पत्रिकाएं, उपन्यास लोगों के सहयोग से जमा किए जाएंगे। पुलिस लाइन में एसपी अमित सांघी की घोषणा पर पुलिसकर्मियों के परिवार और उनके स्कूल-कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों ने भी स्वागत किया।

कई दिनों से मन में था विचार –

एसपी अमित सांघी का कहना है कि पुलिस लाइन में शारीरिक क्षमता के विकास के लिए खेल मैदान, व्यायाम के लिए जिम उपलब्ध है। ऐसे में वे यहां पुलिसकर्मियों के परिजन व बच्चों के लिए अध्ययन केंद्र खोलने का विचार कर रहा था। लगातार कई दिनों तक पुलिस लाइन में पुस्तकालय, वहां लोगों को पढऩे के लिए पुस्तकों की उपलब्धता पर मंथन करता रहा और अंतत: इसका एक खाका तैयार हो गया तब शुक्रवार को लोगों के सामने इसकी घोषणा की गई है।

ऐसी है पुस्तकालय की योजना –

एसपी सांघी ने बताया कि विज्ञान का दौर है और समय तेजी के साथ बदल रहा है। इस दौरान में लोगों का बाहरी दुनिया के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना, कला-संस्कृति, साहित्य और विज्ञान के बारे में जानना जरूरी है। समय और आधुनिक समाज के साथ पुलिसकर्मियों के बच्चे कांधे से कांधा और कदम से कदम मिलाकर चलें इसके लिए पुलिस लाइन में पुस्तकालय की जरूरत थी। पुलिस लाइन में एक हॉल का इंतजाम किया है। वहां फर्नीचर पुलिस का होगा जबकि विविधता पूर्ण पुस्तकों के लिए वे शहर के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं से बात करेंगे।