चैत्र नवरात्रि की पंचमी पर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में माता रानी की महाआरती हुई। मां दुर्गा के स्कंद स्वरूप की पूजा हुई। रानगिर देवी मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। मां हरसिद्धि के दर्शनों के लिए भक्त पैदल रानगिर पहुंचे। बाघराज मंदिर के पुजारी पुष्पेंद्र महाराज ने बताया पंचमी पर सुबह माता का विशेष अभिषेक पूजन किया गया। शतचंडी यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आहुतियां दीं। यज्ञ स्थल की परिक्रमा हुई और शाम को माता की आरती की गई। यहां 1 क्विंटल प्रसादी वितरित की गई । विजय टॉकीज स्थित सिंहवाहिनी मंदिर सिद्ध पीठ में भजन संध्या और महाआरती हुई। चकराघाट स्थित मां शीतला मंदिर में महाआरती हुई। पंचमी पर सुबह मां शीतला का अभिषेक किया गया। दोपहर में माता रानी का विशेष शृंगार किया गया और रात में महाआरती की गई।