सागर. जमीन के सीमांकन के बदले रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को तहसीलदार कार्यालय परिसर में नाजिर शाखा के पास रंगेहाथ पकड़ लिया। पटवारी पुराने कलेक्ट्रट परिसर में रिश्वत में 5000 रुपए लेने पहुंचा था। उसे पकड़कर सिविल लाइन थाने लाया गया जहां लोकायुक्त पुलिस ने उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जून माह में जमीन के सीमांकन- नामांतरण के बदले में रिश्वत लेने वाले तीन पटवारी और एक पंचायत सचिव व वनरक्षक सहित पांच लोकसेवकों को लोकायुक्त पुलिस पकड़ चुकी है।
लोकायुक्त पुलिस डीएसपी मंजू सिंह पटेल ने बताया सागर तहसील के ग्राम पड़रिया में रहने वाले किसान राजेन्द्र सिंह दांगी ने जमीन के सीमांकन के बदले में पटवारी गौरव मिश्रा द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। पटवारी द्वारा 10 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। 21 जून को शिकायत की जांच करते हुए इसकी पुष्टि की गई। इस दौरान पटवारी ने राजेन्द्र से एक हजार रुपए की राशि ली। पुष्टि के बाद पटवारी को रंगे हाथों पकडऩे के लिए किसान को पांच हजार रुपए के साथ भेजा गया। पटवारी ने उसे पुराने कलेक्ट्रेट स्थित नाजिर शाखा के पास बुलाया। दोपहर में राजेन्द्र सिंह रिश्वत के देने के लिए रुपए लेकर पहुंचे। इस दौरान लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह पटेल, निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह अपनी टीम के साथ पहले से ही तैयार थे। जैसे ही पटवारी ने किसान से रिश्वत में पांच हजार रुपए लिए लोकायुक्त पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। उसे सिविल लाइन थाने लाया गया जहां पूछताछ करते हुए उसके पास मिले रुपए जब्त कर हाथ धुलाए गए तो वे गुलाबी हो गए। रंगेहाथों पकड़े गए पटवारी गौरव मिश्रा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर लोकायुक्त पुलिस ने जांच में लिया है।
उधर पटवारी को रिश्वत देकर पकड़वाने वाले किसान राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वे लंबे समय से सीमांकन के लिए परेशान थे। पटवारी पहले तो इसके लिए 25 हजार रुपए मांग रहा था लेकिन फिर 10 हजार रुपए में सीमांकन करने तैयार हो गया। रिश्वत मांगने वाले पटवारी को सबक सिखाने उन्होंने शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी जिसके बाद उसे पकड़ा गया है।
-जून माह में ट्रैप हुए तीन पटवारी :
किसानों से जमीन के सीमांकन और नामांतरण के बदले रिश्वत मांगने वाले तीन पटवारियों सहित पंचायत सचिव व वनकर्मी को लोकायुक्त पुलिस ने जून माह में दबोचा है।
– 7 जून को पटवारी अरुण कुमार श्रीवास्तव को पामाखेड़ी के पास चार हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा गया था। वह कृषि भूमि के सीमांकन के लिए रिश्वत ले रहा था।
– 15 जून को लोकायुक्त पुलिस ने बण्डा के पटकुई हनौता के किसान से कपिलधारा कुएं के भुगतान के बदले रिश्वत मांगने वाले पंचायत सचिव को दबोचा था।
– 21 जून को देवरी के दिव्यांग युवक से फर्नीचर दुकान का लाइसेंस बनाने के नाम पर 4 हजार की रिश्वत लेते वनरक्षक डीएफओ ऑफिस से पकड़ा गया था।
– 23 जून को राहतगढ़ के लुहर्रा के किसान से आठ हजार की रिश्वत लेने वाला पटवारी अनुराग ताम्रकार सिविल लाइन क्षेत्र में एक बीयर बार के पास से पकड़ में आया था।