19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने मनचले को चप्पल से धुना

- परिसर में कॉलर पकड़कर घूमाकर सिखाया सबक

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Feb 09, 2023

सागर. केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रा को परेशान करना एक मनचले छात्र को भारी पत्र गया। आए दिन आगे- पीछे मंडराने वाले मनचले से तंग आई छात्रा ने पहले अपने भाइयों को उसके बारे में बताया और फिर गुरुवार को जैसे ही युवक ने उसके पास आने की कोशिश की छात्रा ने चप्पलों से उसकी पिटाई लगा दी। यही नहीं छात्रा अपने सहपाठी व भाइयों के साथ छात्र को कई मीटर तक कॉलर पकड़कर खींचते हुए ले गई। बाद में अन्य छात्रों की मध्यस्थता के बाद छात्र को माफी मांगने व हाथ-पैर जोडऩे पर छोड़ा गया। शिकायत सिविल लाइन थाने में नहीं करने की वजह से पुलिस को जानकारी नहीं लग सकी।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एक छात्रा को विवि का ही एक छात्र कई दिनों से परेशान कर रहा था। आगे- पीछे घूमते हुए छात्र द्वारा छेड़छाड़ करने से परेशान हो चुकी छात्रा ने उसकी इस हरकत के बारे में अपने भाइयों को बताया और गुरुवार को उनके साथ विवि पहुंची। मनचला इससे बेखबर था और पहले की तरह की छात्रा के आसपास मंडराने लगा। जैसे ही वह छात्रा के पास पहुंचा उसने मनचले को दबोच लिया। अचानक से छात्रा की इस हिम्मत से मनचले की घिग्गी बंध गई। वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही छात्रा ने चप्पल से उसे पीटना शुरू कर दिया। वह कॉलर पकड़कर कॉफी दूर तक उसे खींचकर लाई और परिसर में सहपाठियों के सामने ही उस पर दोबारा चप्पल बरसा दीं। छात्रा काफी नाराज थी। पिटते छात्र को देख अन्य लोगों ने मामला शांत किया। उनकी मध्यस्थता के बाद छात्र ने छात्रा से हाथ जोड़ और पैर पकड़कर माफी मांगी जिसके बाद उसे छोड़ा गया। छात्रा ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने जाकर नहीं की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर के अनुसार छात्रा शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंची है इस वजह से छेड़छाड़ संबंधी कोई मामला थाने में दर्ज नहीं किया गया है।