13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

क्या हुआ की सरेराह कटरा में मच गया हड़कंप, जानिए क्यों पहुंची यातायात पुलिस

- नो एंट्री तोड़कर कटरा में घुसा ट्रक, रफ्तार देख वाहन चालकों में हड़कंप- यातायात पुलिस ने अफरा-तफरी के बीच ट्रक को रोककर किया जब्त

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Jul 24, 2023

सागर. सोमवार रात कटरा में नो एंट्री को तोड़ते हुए पहुंचे तेज रफ्तार ट्रक ने खलबली मचा दी। शहर के सबसे व्यस्त मार्गों पर तेज गति से चल रहे ट्रक को देख दोपहिया सवारों ने रास्ता छोड़ दिया। इस दौरान ट्रक परकोटा से तीन बत्ती पहुंचा और वहां कटरा की ओर उतरे समय घुमाव पर स्टॉपरों से टकरा गया।
नो एंट्री में इस ट्रक के घुसने से खलबली की खबर और हादसे की आशंका के चलते यातायात पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और उसे रोक लिया। ट्रक के चालक से इस भारी वाहन को एक ओर खड़ा कराया गया। पुलिस अमले ने उससे नो एंट्री में प्रवेश के संबंध में पूछताछ की और ट्रक को जब्त कर लिया।खबर लगने पर यातायात पुलिस के अधिकारी भी आ गए और नो एंट्री में भारी भरकम ट्रक के प्रवेश को लेकर चालक को जमकर डांट लगाई। बताया जाता है कि वाहन को यातायात पुलिस द्वारा जब्त करने के बाद खड़ा कराते हुए जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

-चपेट में आने से बचे लोग :
रात करीब 9 बजे जब ट्रक कटरा में घुसा तब वहां काफी भीड़ थी। मुहर्रम के अलम के जुलूसों के चलते भी लोग आ- जा रहे थे। यदि समय रहते ट्रक को रोका नहीं गया होता तो किसी भी राहगीर या दोपहिया चालक की जान जोखिम में पड़ सकती थी।