28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

vedio ब्राह्मण बालकों को जनेऊ धारण कराकर सनातन धर्म और संस्कृति से जोड़ा है : रसराज महाराज

चलो संस्कार की ओर के उद्घोष के साथ ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा द्वारा मंगलवार को संजय ड्राइव रोड स्थित मां महलवार देवी मंदिर परिसर में ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत उपनयन संस्कार, कन्या पूजन एवं बालिकाओं का नक और कर्ण छेदन समारोह आयोजित किया गया।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jan 31, 2023

सागर. चलो संस्कार की ओर के उद्घोष के साथ ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा द्वारा मंगलवार को संजय ड्राइव रोड स्थित मां महलवार देवी मंदिर परिसर में ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत उपनयन संस्कार, कन्या पूजन एवं बालिकाओं का नक और कर्ण छेदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वृंदावन धाम से आए संत रसराज महाराज नेे कहा कि यह समाज के लिए बहुत ही आदर्श कार्य है। इसमें ब्राह्मण बालकों को जनेऊ धारण कराकर सनातन धर्म और संस्कृति से जोड़ा गया है। ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा द्वारा सनातन धर्म और संस्कृति को जागृत करने का कार्य किया गया है। ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा के अध्यक्ष प्रदीप दुबे और प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष पं. प्रफुल्ल दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम में 80 बालकों का उपनयन जनेऊ संस्कार हुआ और 70 से ज्यादा कन्याओं का पूजन नक और कर्ण छेदन हुआ। इस अवसर पर डॉ. रामकुमार खंपरिया, महंत घनश्याम दास महाराज, पं. बिपिन बिहारी साथी, नवीन बिहारी, अरविंद व्यास समेत अनेक विद्वान पंडितों ने आयोजन में शामिल होकर बटुकों को आशीर्वाद दिया। बालकों पर पुष्प वर्षा की गई। यज्ञोपवीत कराने वाले बालकों को पूजन पाठ से लेकर अनुष्ठान एवं गाजे-बाजे के साथ वैदिक व्यवस्था से देव दर्शन तक की व्यवस्था संगठन की ओर से की गई। वहीं बालिकाओं के लिए सोने की लोंग और चांदी की बालियां नक और कर्ण छेदन में दी गईं। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, मुन्ना चौबे, गोलू रिछारिया, अनिल तिवारी, रिटायर्ड डीएसपी अरूण दुबे, लक्ष्मीनारायण तिवारी, अमित रामजी दुबे, विजयशंकर पाठक, दीपक तिवारी, कैलाश तिवारी, रिषभ दुबे, अनिल दुबे आदि मौजूद थे।