देवबंद में अजीमुल हक़ सिद्दीकी व सैयद शारिक हुसैन का फूंका गया पुतला, देखें वीडियो
देवबन्द इस्लामिया डिग्री कालेज के चैयरमेन अजीमुल हक़ सिद्दीकी व मदरसा तालीमुल क़ुरआन के मोहतमिम सैय्यद शारिक हुसैन के खिलाफ युवाओं ने अपने गुस्से का इजहार किया है। दाेनाें के पुतलों काे जलाते हुए युवाओं ने कहा कि वह (आरएसएस) के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। इतना ही नहीं इस्लामिया डिग्री कालेज पहुंचकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं। देखें वीडियो।