14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर

लेडी आईपीएस ने बताया स्कूल में उनके साथ घटी एक घटना ने बदल दिया था साेचने का नजरिया, जानिए क्या हुआ था

सहारनपुर। Saharanpur लेडी आईपीएस (IPS officer) अर्पणा गुप्ता ने बताया कि जब वह स्कूल में थी ताे उन्हे एक प्रतियाेगिता में बाेलने के लिए बुलाया गया लेकिन वह बाेल नहीं पाई और भूल गई। इस घटना से उन्हाेंने खुद काे उसी समय मजबूत किया और दाेबारा बाेलने का माैका मांगा। प्रबंधन कमेटी ने उन्हे दाेबारा बाेलने का माैका दिया और फिर उन्हाेंने ऐसी स्पीच दी कि वह प्रतियाेगिता ही जीत ली। यह बात अपर्णा गुप्ता ने यातायात माह के समापन अवसर पर उस समय बताई जब एक छात्रा माइक पर बाेल नहीं पाई।

Google source verification