सहारनपुर। बेहट क्षेत्र में राेजेदार मुस्लिमाें ने अपनी जान पर खेलकर एक गाय की जना बचाई है। यह गाय ट्यूबवेल के कुए में गिर गई थी। 35 से अधिक डिग्री तापमान के बीच भरी दाेपहर में हुई इस दुर्घटना में अगर गाय काे बचाने के लिए काेई आगे नहीं आता ताे इसकी जान चलाती। इसी बीच यहां पहुंचे कुछ राेजेदार मुस्लिमाें ने अपनी जान पर खेलकर इस गाय काे कुए से बाहर निकाला। इस दाैरान मदद के लिए आए इन मुस्लिमाें काे तेज धूंप में गाय का कुए से बाहर निकालनें के लिए करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सभी का यही कहना है कि राेजेदार मुस्लमाें ने एकता आैर साैहार्द की अनाेखी मिशाल पेश की है।