‘खड़ी’ है सहारनपुर की बाेली, यहां रेलवे स्टेशन काे आज भी ‘टेशन’ कहते हैं लाेग, देखें वीडियो
शैलियों के शैलीकार कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर के सहारनपुर में आज भी खड़ी बाेली ही बाेली जाती है। गंगा-जमुनी तहजीब के पाेषक इस जिले में पड़ाेसी राज्यों की बाेली का प्रभाव भी दिखाई देता है। महाशिवरात्रि और इंटरनेशनल मदर लैग्वेज-डे पर पत्रिका के विशेष कार्यक्रम में हम क्षेत्रीय भाषाओं काे आपके लिए लेकर आए हैं। इसी कड़ी में हम सहारनपुर की खड़ी बाेली पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर वीरेंद्र आजम से।