UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे थे। यहां जनमंच सभागार में उनका कार्यक्रम में चल रहा था। मंच से मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि जब पूर्व की सरकार थी तो प्रदेश में तमंचे बनते थे लेकिन अब प्रदेश में तोप बनती है। तमंचे से अपराध होता था और तोप दुश्मन के सीने पर चलती है।