सतना. गर्मी बढ़ने के साथ शहर में बिजली की खपत बढ़ी तो कॉलोनियों में लगे ट्रांसफार्मर हांफने लगे। विगत 3 दिन में मुख्त्यारगंज व पतेरी क्षेत्र में लगे 200 एचपी के 3 ट्रांसफर धू-धू कर जल गए। इससे बिजली कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ ,तो वही ट्रांसफार्मर खेल होने से शहर की जनता को दिन- रात अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
दिन रात हो रही कटौती
गर्मी का मौसम शुरु होते ही शहर की विद्युत मेंटेनेंस व्यवस्था की पोल खुलने लगी है। गर्मी में लोगों को निर्वाध बिजली मिल सके इसके लिए विद्युत कंपनी के इंजीनियरों ने लाखों रुपए खर्च कर हाई टेंशन लाइनों का मेंटीनेंस कराया। लेकिन विगत 3 दिन से शहर में लग रहे विद्युत कटों ने कंपनी के मेंटेनेंस व्यवस्था की पोल खोल दी है। दिन हो या रात हवा के झोंके चलते ही बिजली ट्रिप हो जाती है। कॉलोनियों में कहीं आधा घंटा तो कहीं एक घंटा के कट लग रहे हैं इससे शहर के उपभोक्ताओं का गर्मी से बुरा हाल है।