17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

66 की जगह उपभोक्ता को थमाया 266 यूनिट का बिल, वीडियो में देखिए बिजली विभाग की मनमानी

66 की जगह उपभोक्ता को थमाया 266 यूनिट का बिल, वीडियो में देखिए बिजली विभाग की मनमानी

Google source verification

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया गया कि उपभोक्ता को 66 ही जगह 266 यूनिट का बिल थमा दिया गया। अब जिम्मेदार अधिकारी सुनने का तैयार नहीं है। पीड़ित ने बताया कि पिछली मीटर रीडिंग 2200 थी। लेकिन मई महीने के बिल में 2414 बनाकर बिल भेजा गया। जबकि वास्तविक मीटर 2266 बता रहा है। बिजली विभाग के बिल के हिसाब से उपभोक्ता को 404 रुपए की जगह 1579 रुपए का बिल वसूला जा रहा है।