20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

भाजपा नेता की गुंडागर्दी,युवक को जनपद कार्यालय में बंद कर बेदम पीटा

आरटीआई के तहत जानकारी लेने कार्यालय गया था युवक

Google source verification

सतना। चित्रकूट में अवैध उखनन पकड़ने गई पुलिस को नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा चप्पलों से पीटने की घटना के बाद अब एक और सफेदपोश द्वारा युवक को जनपद कार्यालय में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है। मझगवां जनपद कार्यायल में गुरुवार को उस समय बवाल मच गया जब आरटीआई के तहत जनपद सीइओ से निर्माण कार्य की जानकारी लेने पहुंचे आर्यन शर्मा को सांसद प्रतिनिधि व जनपद अध्यक्ष मझगवां रेणुका जायसवाल के देवर निरंजन जायसवाल ने जनपद कार्यलय के अंदर बंद कर लिया और उसकी लात घूसे से बेदम पिटाई कर दी।

किसी प्रकार अपनी जान बचाकर जनपद कार्यालय से बाहर आए युवक ने जनपद कार्यालय के अंदर की गई मारपीट की सूचना मझगवां थाने में दी गई। पुलिस ने युवक की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल पर मारपीट एवं गाली गलौज करने का मामला दर्ज किया है। लेकिन कुछ ही देर मे मझगवां पुलिस ने राजनैतिक रसूख के दबाव में आकर मारपीट करने वाले सांसद प्रतिनिधि की ओर की गई शिकायत के आधार पर पीडि़त युवक के खिलाफ भी कार्यालय में घुसकार धमकी देने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया।
जनपद कार्यालय में क्या कर रहा था सांसद प्रतिनिधि
पीडि़त ने बताया की वह सूचना के अधिकार के तहत जनपद कार्यायल जानकारी लेने गया था। जनपद में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी मांगी तो सीइओ कक्ष में बैठे सांसद को यह नागवार गुजरा और उन्होंने युवक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पीडि़त ने बताया की निरंजन की भाभी रेणुका जायसवाल जनपद अध्यक्ष है। जिसकी आड़ में जनपद का पूरा कामकाज निरंजन ही देख रहा है। सांसद प्रतिनिधि जनपद की बैठक के दौरान कार्यालय में उपिस्थत रह सकते हैं। लेकिन निरंजन सांसद प्रतिनिधि की आड़ जनपद अध्यक्ष का कामकाज देख रहा है।