सतना। पीएम आवास कालोनी पायपास उतैली के प्रवेश द्वारा के पास सड़क किराने गुमटिया रख कर किए जा रहे अतिक्रमण पर बुधवार को अतिक्रमण दस्ते ने जेसीबी चला दी। निगमायुक्त अभिषेक गेहलोत के निर्देश पर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी अनिल श्रीवास्तव दल बल के साथ कालोनी पहुंची और सड़क किनारे गुमटी रखकर और स्थाई निर्माण कर बनाई जा रही दुकानों पर बुलडोजर चला दिया।
कार्रवाई के दौरान कालोनी के प्रवेश मार्ग के किनारे रखी एक दर्जन गुमटियाें को जब्त किया गया। मौके पर किए जा रहे स्थाई अतिक्रमण हटाने हुए अतिक्रमणकारियों को दुबरा अतिक्रमण पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
30 सितंबर तक संपत्तिकर जमा कर ले 6 प्रतिशत की छूट
नगर निगम प्रशासन ने शहर के संपत्तिकरदाताओं को चालू माह में बकाया टैक्स जमा करने पर 6 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। शहर के ऐसे संपत्तिकरदाता जिन्होंने अभी तक चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 का संपत्तिकर जमा नहीं किया वह 30 सितंबर तक कर जमा कर छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके बाद चालू वित्तीय वर्ष के टैक्स पर छूट का लाभ नहीं दिया जाएगा।