16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

धर्म नगरी में दीपावली सा नजारा, 11 लाख दीपों से रोशन हुआ चित्रकूट

गौरव दिवस पर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में संयुक्त रूप में दीप जले

Google source verification

सतना। रामनवमीं के अवसर पर आयोजित चित्रकूट गौरव दिवस में संपूर्ण चित्रकूट 11 लाख दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा। इस बार मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में संयुक्त रूप में दीप जलाने का काम किया गया। पूरा नगर में एक साथ सायरन बजते ही दीप जलाने का क्रम प्रारंभ हुआ और 10 मिनट के अंदर सभी दीपक एक साथ रोशन कर दिए गए। इस दौरान चित्रकूट वासियों में उल्लास और उत्साह भरपूर देखने को मिला। इस बार मंदाकिनी के तट पर की गई आतिशबाजी भी आकर्षण का केन्द्र रही। सांसद गणेश सिंह भी इस अवसर पर दीप जलाने पहुंचे तो कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिपं सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े भी सपरिवार पहुंच कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

संत महात्माओं का सहयोग
गत वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में चित्रकूट गौरव दिवस की शुरुआत की गई थी। इसे अनवरत रखते हुए इस बार 11 लाख दीपक जलाने का संकल्प जिला प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और संत महात्माओं के सहयोग से पूरा किया। इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा सहभागिता सद्गुरु सेवा संंस्थान की रही। मध्यप्रदेश के हिस्से में मंदाकिनी तट पर उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे घाट को आकर्षक तरीके से दीपों से रोशन किया। इसके अलावा सतना चित्रकूट रोड में भी इनकी ओर से दीपक रोशन किए गए।