सतना. राजेंद्र नगर की सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने मंगलवार को नगर निगम का बुलडोजर चला तो अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया। सुबह 7 बजे अतिक्रमण दस्ता प्रभारी दल बल के साथ सड़क पर उतरे और सड़क के किनारे बने फुटपाथ से अतिक्रमण गिराने की कर्रवाई शुरु की। निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देशन में शुरु की गई इस कार्रवाई का मकसद फुटपाथ खाली करा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना है।