19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

तेज बारिश में भीगा अनाज व्यापारियों ने किया लेने से इनकार, सतना मंडी में किसानों का हंगामा

किसानों ने मंडी गेट में लगाया ताला,मंडी प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस

Google source verification

सतना। दोपहर अचानक हुई तेज बारिश के दौरान मंडी चबूतरों में पानी भरने से किसानों का अनाज भीग गया। जिससे व्यापारियों ने अनाज की डाक निलामी बंद करते हुए अनाज खरीदने से मना कर दिया। इससे गुस्साए किसानों ने मंडी गेट में तालाबंदी करते हुए जमकर हंगामा किया।

किसानों का कहना था कि उनका अनाज आज ही उचित दाम में खरीदा जाए। वहीं व्यापारियों का कहना है कि मंडी चबूतरे में पानी भरने से उड़द पूरी तहर से भीग चुका है। इसलिए वह भीगे अनाज की डाक नहीं लगा सकते। डाक नीलामी शुरू कराने को लेकर लगभग एक घंटे तक किसान मंडी गेट में हंगामा करते रहे। मंडी के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे किसानों को समझाइस दी लेकिन जब वह नहीं माने तो मंडी सचिव करुणेश तिवारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस ने किसानों को समझाइस दी तब कहीं जाकर शाम 5 बजे किसानों ने मंडी गेट का ताला खोला।
मंडी में सुविधाओं का अभाव

इधर मंडी के गल्ला व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर मंडी में सुविधाए न होने का अरोप लगाया। व्यापारियों ने कहा की ए ग्रेड मंडी में इतनी सुविधा तक नहीं है कि बारिश में अनाज को भीगने से बचाया जा सके। मंडी चूबतरों में लगे टीनशेड की कई साल से मरम्मत नहीं हुई। जिससे वह थोड़ी से बारिश होते ही टपकने लगते हैं। चबूतरों में बौछार का पानी रोकने कोई उपाय नहीं किए गए। जिससे बारिश शुरू होते ही चूबतरों में पानी भर जाता है। इससे अनाज भीगने से किसान एवं व्यापारी दोनों को नुकसान होता है।