सतना. नागौद क्षेत्र के उमरहट गांव स्थित एक खेत में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। बताया गया कि अज्ञात कारणों से देखते ही देखते आग इतनी बढी की कई खेतों को चपेट में ले लिया। कुछ देर बाद गांव में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्त के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में लगभग 5 सौ एकड की फसल प्रभावित हुई है।