सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत अमरपाटन कस्बे में बीती रात एक बड़ी वारदात हुई है। बताया गया कि शातिर चोरों ने एसबीआई एटीएम की मशीन सहित 29 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए है। सुबह जब आसपास के लोगों ने एटीएम को अस्त-व्यस्त देखा तो आनन-फानन में घटना की सूचना अमरपाटन पुलिस को दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने बैंक प्रबंधन से जबाव लेने के बाद पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी है। सूत्रों की मानें तो ये वारदात किसी शातिर ठग ने की है जो हाइवे के रास्ते फरार हो चुके है। बड़ी वारदात की सूचना के बाद जिलेभर के आला-अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधन और कैश डालने वाली कंपनी से संपर्क कर पूरे मामले का अपडेट लेने में लगी हुई है।