24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

satna: अडानी मामले में कांग्रेस ने घेरा एलआईसी दफ्तर

एलआईसी कार्यालय के सामने की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

Google source verification

सतना। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद उद्योगपति अडानी को बड़ा कारोबारी नुकसान पहुंचा है। इससे शेयर मार्केट की स्थिति भी लड़खड़ा गई थी। अडानी की कंपनियों में बड़े पैमाने पर एलआईसी और एसबीआई के निवेश को भी नुकसान पहुंचा है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने आडानी को अनुचित लाभ देने के लिये इन सरकारी संस्थाओं से निवेश करवाया था। इस निवेश के कारण देश के लाखों लोग जिन्होंने एलआईसी और एसबीआई में इन्वेस्ट किया था उन्हें नुकसान पहुंचा है। यह नुकसान केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और अपनी चहेती कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के तरीके की वजह से हुआ है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी 6 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से गहरा नाला स्थित एलआईसी कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, पार्षद अमित अवस्थी, अजीत सिंह पटेल सहित अन्य कांग्रेस मौजूद रहे। हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह औपचारिक दिखा और मुट्ठी भर कांग्रेसी ही नजर आए। उधर जैतवारा में युकां ने पुतला जला कर विरोध जताया।