सतना में पुलिस टीम पर हमला और रायफल लूटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर हमले के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। तभी पुलिस को देख वह भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली भी मारी और वह गिर पड़ा। बता दें कि ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। और उनसे रायफल, वायरलेस लूट लिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।