सतना। साहब…. यहां राशन मांगने पर थप्पड़ पड़ते हैं। पांच-पांच माह राशन नहीं मिलता है। यही इस गांव की सबसे बड़ी समस्या है। यह बातें मझगवां तहसील के बरौंधा में विकास यात्रा के दौरान लोगों ने मंचीय कार्यक्रम के दौरान सुनाईं। कहा, राशन दुकानदार से अगर कोई राशन मांगने जाता है तो वह पुलिस बुलवाकर पिटाई करवाता है। इसका समर्थन यहां मौजूद अन्य लोगों ने भी किया। यह सुन हैरत में आए मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज ही इस राशन दुकान को सील किया जाएगा। अगले दिन फूड अफसर यहां आकर जांच करेंगे। इसमें यदि गड़बड़ी मिली तो कोटेदार को दण्ड मिलेगा। उसे हटाकर दूसरे से राशन वितरण करवाया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद जाकर लोगों का गुस्सा शांत होता नजर आया।