सतना। नागौद थाना इलाके के पोड़ी-परसमनिया मार्ग में सोमवार की शाम ट्रक पलटने से उसमें सवार करीब दस मजदूर घायल हो गए। हादसे में दो मजदूरों की हालत गंभीर है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल मजदूरों के परिजनों ने बताया कि ट्रक में पत्थर की पटिया लोड थी। अलग-अलग गांव के मजदूर पत्थर खदान में काम करते हैं।
10 मजदूर घायल
हासिल जानकारी के मुताबिक नागौद थाना क्षेत्र की पोड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में महाराजपुर-पोड़ी घाट में रविवार की शाम एक हाइवा पलट जाने से उस पर सवार 10 मजदूर घायल हो गए। यह हादसा पोड़ी घाट पर कोलगढ़ी बांध से कुछ दूर पहले हुआ। हाइवा में सवार मजदूर महाराजपुर-संखौहा क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी परिवारों के सदस्य हैं।
स्थानीय लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाला
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस को सूचना देकर कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। पुलिस और उन्ही स्थानीय लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाला और फिर महाराजपुर से वाहन बुलवा कर उन्हें अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि घायल मजदूरों में से एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर है।
भाजपा नेता का ट्रक
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि हाइवा में पत्थर पटिया लोड थी जो महाराजपुर क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर सतना ले आई जा रही थीं। ट्रक भाजपा नेता विनायक यादव का बताया जाता है। उसका नाम पहले भी कई मर्तबे संखौहा-महाराजपुर में पत्थर पटिया के अवैध उत्खनन में सामने आ चुका है।
प्रतिबंधित के बावजूद हो रहा उत्खनन
जिस महाराजपुर क्षेत्र से पटिया पत्थर लोड की गई थी, वहां सरकारी रिकार्ड में पत्थर पटिया के उत्खनन पर रोक लगी हुई है। बावजूद इसके महाराजपुर-संखौहा और आसपास के अन्य क्षेत्रों में प्रभावशाली और नेता किस्म के लोग अपने रसूख का रौब झाड़ कर बेखौफ हो कर अवैध उत्खनन कर रहे हैं। विनायक यादव का नाम भी ऐसे ही अवैध उत्खननकर्ताओ में शुमार है।