17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

ट्रायल रन पर पहली बार सतना पहुंची वंदे भारत ट्रेन, देखने के लिए स्टेशन में जुटी भीड़

15 अक्टूबर से रानी कमला पति स्टेशन भोपाल से रीवा के बीच चलेगी

Google source verification

सतना। भोपाल और जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 अक्टूबर से रीवा तक चलेगी। इस ट्रेन का मंगलवार को जबलपुर से सतना के बीच ट्रायल रन किया गया। जबलपुर से ट्रायल नर पर छोड़ी गई वंदे भारत ट्रेन पहली बार रात पौने 9 बजे सतना स्टेशन पहुंची। जबलपुर से सतना के बीच ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया। ट्रायल रन पर सतना पहुंची वंदे भारत रात रीवा तक दौड़ी इसके बाद रात में यह जबलपुर वापस लौट गई।
ट्रायल रन की रिर्पोट जोन व डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि डाउन गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति रीवा वंदे भारत ट्रेन 15 अक्टूबर से शुरू होगी तो वहीं अप गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ16 अक्टूबर से रीवा स्टेशन से होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन सतना जबलपुर होकर राजधानी तक चलेगी। मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नहीं होगा।