18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

विंध्य का सबसे बड़ा व्यापार मेला आज से सतना में, जुटेगे प्रदेशभर के व्यापारी

बीटीआई मैदान में सजेगी कार्यक्रमों की महफिल, 225 स्टाल बढ़ाएंगे शोभा

Google source verification

सतना. विंध्य चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित विंध्य व्यापार मेला 2019 का इंतजार खत्म हो गया है। विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े व्यावसायिक मेले का शुभारंभ शुक्रवार 20 दिसंबर को बीटीआई मैदान में होगा। 11 दिन चलने वाले 10वें विंध्य व्यापार मेले का रंगारंग शुभारंभ शाम 6 बजे मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह करेंगे।
चेम्बर अध्यक्ष द्वारिका गुप्ता ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। शुक्रवार से होने जा रहा मेला कई मायनों में पिछले आयोजनों से अलग एवं आकर्षण का केंद्र होगा। मेला परिसर को आकर्षक बनाया गया है। पूरा परिसर धूल एवं प्रदूषण रहित होगा। मेले पर नजर रखने के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इतना ही नहीं मेला परिसर की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने पुलिस के साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे।
मेला परिसर के सभी स्टाल बुक

चेम्बर अध्यक्ष ने बताया कि मेला परिसर में कुल 225 स्टाल बनाए गए हैं। सभी स्टाल बुक हो चुके हैं। मेले में दूसरे जिलों के दुकानदार भी अपना स्टाल लगा रहे हैं। इससे लोगों को मेला में कई वैरायटी का सामान मिलेगा। मेला परिसर में बच्चों के लिए झूलों से लेकर खाने-पीने के लिए चौपाटी एवं खरीदारी की लिए पूरा बाजार सजेगा। वहां पर लोग परिवार के साथ खरीदारी कर सकेंगे। मेला परसर में तीन डोम बनाए गए हैं, जिनका नामकरण मां शारदा द्वार, कामतानाथ द्वार व रामदरबार द्वार है। ये लोगों के आकर्षण का केंद्र होगे। मेला परिसर में एक रंगमच बनाया गया है। उसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक, डांस एवं गीत संगीत की प्रतियोगिताओं का आयोजना किया जाएगा।

आर्ट गैलरी होगी आकर्षण का केंद्र
मेला परिसर में सजने वाली आर्ट गैलरी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी। आर्ट गैलरी में स्थानीय प्रतिभाओं के लिए भी स्थान दिया गया है। वहां पर वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी। आर्ट गैलरी में कई एेतिहासिक व रोचक सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा।
मेले को मिले टैक्स में छूट

गुरुवार को प्रेसवार्ता में चेम्बर अध्यक्ष ने कहा कि विंध्य व्यापार मेला विंध्य का सबसे बड़ा मेला है। इसलिए इस मेले को प्रोत्साहित करने प्रदेश सरकार ग्वालियर मेले की तरह टैक्स में छूट प्रदान करे। इसकी मांग शासन प्रशासन से की गई है। मेला प्रांगण के मध्य में स्थित चौक का नाम चेम्बर के कार्यकारिणी सदस्य स्व. बसंत गेलानी की स्मृति में बसंत चौक रखा जाएगा। इस अवसर पर चेम्बर के महामंत्री ऋषि अग्रवाल सहित मेला समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।