सतना। बेमौसम बारिश में अन्नदाता का दर्द बढ़ता जा रहा है। बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल नुकसान के बीच जो किसान सरकार के समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने पहुंच रहे हैं उन्हें केंद्र के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है। हा यह है कि सिंहपुर साइलो बैग में 200 से ज्यादा ट्रैक्टर खुले आसमान के नीचे खड़े हैं। वहां किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए रतजगा करना पड़ रहा है। साइलो बैग सिंहपुर में गेहूं उपार्जन जारी था। दो दिन पहले बीओटी गोदामों में गेहूं भंडारण को लेकर साइलो में खरीदी बंद कर दी गई थी। हालांकि पहले से ट्रैक्टर में उपज लेकर खड़े किसानों की तौल कराई जा रही थी। उसी दौरान मौसम बिगड़ा और बारिश हो गई। इस कारण किसानों के गेहूं की तौल भी बंद कर दी गई। जिम्मेदारों की सफाई है कि बारिश के समय खरीदी रोक दी गई है, क्योंकि बैग के अदंर पानी प्रवेश करने का खतरा बना रहता है।
80 हजार एमटी खरीदी
साइलो बैग सिंहपुर में 3 सेवा सहकारी समितियां किसानों से समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदी कर रही हैं। इससे संबंद्ध सेवा सहकारी समिति सिंहपुर, सेवा सहकारी समिति सेमरवारा, सेवा सहकारी समिति हरदुआ के केंद्रों में किसान अब तक 80 हजार क्विंटल गेहूं का विक्रय कर चुके हैं। लगभग 10 हजार क्विंटल गेहूं अभी ट्राॅलियों में लोड है, जिसकी तौल होने के लिए मौसम के खुलने का इंतजार किया जा रहा है।
साइलो बैग में पहले से खड़े किसानों के गेहूं की तौल कराई जा रही है। अभी समितियों को वहां से नहीं हटाया गया। बारिश के कारण खरीदी प्रभावित हो रही है, इसलिए इतनी भीड़ है।
दिलीप सक्सेना, जिला प्रबंधक नान