सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी में चल रहे 36वें इंटर यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल 2022-23 के तीसरे दिन विविध संस्कृतिक विधाओं के कार्यक्रम हुए। जिन्हें देख दर्शक मंत्रम़ग्ध हो गए। अपनी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने प्रतिभागियों ने मंच पर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी।
युवा उत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत एकल नाटकों के प्रदर्शन से हुई। जिसमें कलाकारों ने शानदार भाव भंगिमा और अपने अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। सभी ने इन कलाकारों की तारीफ की। मूक अभिनय में कला के बेजोड़ नमूने देखने को मिले।जिसमें हाव-भाव की भाषा के द्वारा कलाकारों ने अभिनय के जौहर दिखाए।
समूह गीत वेस्टर्न की प्रस्तुतियों में वॉइस संगीत और पश्चिमी संगीत की धुनों के बीच कलाकारों की प्रस्तुतियों को शानदार दाद मिली। जब बारी आई ट्राईबल डांस की तो आदिवासी और इन अंचलों में रहने वाले ट्राईबल्स के लोक नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोलक की थाप मजीरे की गूंज और देशज ताल लय और वृंद ने सभी को चितआकर्षित किया।
शास्त्रीय इंस्ट्रुमेंटल एकल गायन में परक्यूशन पर विभिन्न प्रस्तुतियां हुई क्लासिकल वोकल सोलो हिंदुस्तानी और कर्नाटक म्यूजिक पर कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने तथ्य और अपनी विशेष सामग्री का ऐसा विश्लेषण किया कि मंच तालियों से गूंज उठा।