गंगापुरसिटी. राजकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार को टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखवीरसिंह जौनापुरिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का पांच साल बाद अनावरण किया। इसके लिए उन्होंने अटल उद्यान में निजी कोष से प्रतिमा लगाने की घोषण की थी, लेकिन इसके बाद कांग्रेस शासन में प्रतिमा नहीं लग पाई। नगरपरिषद की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस पर यह कार्यक्रम रखा गया था। सांसद ने कहा कि वाजपेयी ने पीएम रहते हुए देश के लिए कई योजनाएं चलाई थीं, वहीं विपक्ष में रहते हुए भी सकारात्मक रवैया रखा, लेकिन आज का विपक्ष हो-हल्ला मचा रहा है। उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को मजाक बनाया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि वाजपेयी ने अपने जीवन में शुचिता और सुशासन को महत्व दिया। उन्होंने वाजपेयी की कविता च्न हार मानी है न मानेंगेज् के अंश कहे। उन्होंने गंगापुरसिटी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने सुशासन की सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधान मंजू गुर्जर, एसडीएम राधेश्याम मीना, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, आयुक्त सीमा घुणावत, पीएमओ डॉ. डीसी गुप्ता मंचस्थ थे। इस दौरान राष्ट्रीय कवि गोपीनाथ चर्चित ने वाजपेयी के सम्मान में कवितापाठ भी किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री उदयसिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष रवि मंगल, रामसिंह खटाना, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, दर्शनसिंह गुर्जर, देवेश पीतलिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष को स्वागत से रोका तो हुई गहमागहमी
कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे भाजपा के मनोज बंसल ने जैसे ही एसडीएम के स्वागत के लिए भाजयुमो जिलाध्यक्ष नागेश लोढी का नाम पुकारा तो भाजपा के पदाधिकारियों ने ही इसका विरोध जता दिया। उन्होंने जिलाध्यक्ष पर चुनाव में भितरीघात का आरोप लगा दिया। इससे माहौल में गहमागहमी हो गई। इस बीच जिला कलक्टर तथा सांसद को दखल देना पड़ा। कलक्टर ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है। वहीं सांसद ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाया कहा कि इस प्रकार करना हमारा अपमान है। कोई बात तो है वे उनसे निजी तौर पर कह सकते हैं। बाद में मंच का संचालन नगरपरिषद के कार्मिक मनमोहन दुबे ने किया।