7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

पक्षियों की गणना पूरी अब 21 से होगीजलीय जीवों की गणना

राष्ट्रीय चंबल घडियाल अभयारण्य में की जा रही है गणना

Google source verification

सवाईमाधोपुर.वन विभाग की ओर से सवाईमाधोपुर के राष्ट्रीय चंबल घडियाल अभयारण्य में पक्षियों की गणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह गणना तीन दिन तक चली थी। अब वन विभाग की ओर से चंबल में जलीय जीवों की गणना शुरू करने की तैयारी की जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 21 फरवरी से डब्ल्यूडब्ल्यूएफ कह टीम के साथ मिलकर जलीय जीवों की गणना शुरू की जाएगी।
हर साल एमपी के साथ की जाती थी गणना
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर साल वन विभाग की टीम मध्यप्रदेश की टीम के साथ मिलकर चंबल में जलीय जीवों की गणना का काम करती थी लेकिन इस बार मध्यप्रदेश की ओर से पालीघाट तक अलग से गणना की जा रही है। ऐसे मेे्र अब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम के साथ गणना की जाएगी।
एमपी में शुरू हुई गणना
वहीं एमपी में गणना शुरू हो चुकी है। शनिवार को गणना का शुभारंभ घडिय़ाल अभयारण्य के शामिल श्योपुर की पार्वती नदी के 60 किमी हिस्से से प्रारंभ हुई। 15 दिन तक चलने वाली इस गणना के लिए सर्वे टीम शनिवार को वन अफसरों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।श्योपुर जिले की पार्वती नदी के 60 किमी और चंबल के 435 किमी लंबे एरिया में फैले राष्ट्रीय चंबल घडिय़ाल अभयारण्य में यूं तो घडिय़ालों की गणना पर विशेष फोकस रहता हैए लेकिन मगर व डॉल्फि नकी भी गणना की जाती है साथ ही स्थानीय और प्रवासी पक्षियों का सर्वे किया जाता है। शनिवार को पार्वती नदी के सूरथाग.कुहांजापुर घाट क्षेत्र से गणना प्रारंभ होने के बाद सर्वे टीम पाली घाट से चंबल में प्रवेश कर जाएगी और 24 फरवरी तक ये गणना उत्तरप्रदेश के चकरनगर तक होगी।
इनका कहना है…
अब तक पक्षियों की गणना पूरी कर ली गई है। अब 21 फरवरी सेजलीय जीवों की गणना शुरू की जाएगी।
फुकरानअली, डीएफओ, राष्ट्रीय चंबल घडिय़ाल,अभयारण्य, सवाईमाधोपुर।