16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

जनता के अधिकार क्षेत्र में है सरकार बनाना या नहीं बनाना

-बाटोदा में जनसभा में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

Google source verification

गंगापुरसिटी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार की सात गारंटी उनके सात वचन है। सरकार ने हर क्षेत्र में हर विधानसभा में जो मांगाए वह दिया। मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर को सवाईमाधोपुर जिले की बामनवास विधानसभा क्षेत्र के बाटोदा में प्रत्याशी इंदिरा मीना के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने 500 रुपए में रसोई गैस सिलेण्डरए 100 यूनिट फ्रीए किसानों को सब्सिडी दी है। किसानों के लिए ऐतिहासिक बजट दिया है। गाय.भैंसों का बीमा कराया। उनकी सात गारंटियों में विद्यार्थियों को लैपटौप दिए जाएंगे। जिससे राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय कन्टेंट भी देख सकें। आज हर किसी के बूते में 15 से 20 हजार रुपए का टेबलेट लेने की क्षमता नहीं है। वहीं महिलाओं को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए दिए जाएंगे। गोबर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अच्छी योजना दे सकते हैंए लेकिन सरकार बनाने या नहीं बनाने का अधिकार क्षेत्र जनता है। बनाओगे तो अच्छा काम होगा। हो सकता है इस बार कई जगह काम पूरे नहीं हुए होए लेकिन फिर सरकार बनाओगे तो उन क्षेत्रों में भी काम होंगे और शिकायत दूर हो जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बरनाला तहसील बामनवास में रहेगी। इस दौरान उन्होंने जिले के चारों कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया।

पुलिस के रहे पुख्ता बंदोबस्त
सीएम गहलोत के बाटोदा पहुंचने से पहले पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान सीएम के बाटोदा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा। उन्होंने कांग्रेस सरकार की उपलिब्धयों की जानकारी देने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, बामनवास व खण्डार में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीतने का आह्वान किया।