सवाईमाधोपुर. चौथकाबरवाड़ाण् उपखंड क्षेत्र के सारसोंप-ऐचेर सडक़ मार्ग पर निजी स्कूल के बच्चों से भरी जीप गुरुवार सुबह पलट गई। जीप में करीब 8 से 9 विद्यार्थी बैठे थे। जिसमें दो बालक एवं गाड़ी चालक के गंभीर चोट आने पर उन्हें सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया तथा बाद में जयपुर रैफर किया है। बाकी छात्रों के हल्की चोटें लगी है। हादसे का कारण तेज रफ्तार से चलती जीप सडक़ के किनारे एक बिजली के पोल से टकरा जाने को माना जा रहा है। जिसके चलते यह जीप सडक़ के किनारे खाई में गिर गई तथा हादसा हो गया। बाद में ग्रामीणों की सहायता से बालकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीण एवं परिजनों ने बताया कि सरसोप गांव में स्थित अष्टभुजा इंग्लिश मीडियम विद्यालय में रोजाना हर गांव से बालक जीप के माध्यम से पढऩे जाते हैं। गुरुवार को सुबह करीब 8 से 9 छात्र जीप में विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक बिजली के पोल से जीप टकरा गई तथा सडक़ के किनारे खाई में गिर गई। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार चीख.पुकार मच गई तथा ग्रामीणों ने तुरंत बालकों को बाहर निकला। इधर सूचना मिलने के साथ ही शिवाड़ चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस तथा निजी साधनों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड़ ले जाया गया। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बालक अंकित एवं उसकी बहन अंकिता मीणा पुत्री चेतराम मीणा निवासी ऐचेर तथा चालक बत्तीलाल मीणा पुत्र रामराज मीणा निवासी ऐचेर को जयपुर रैफर कर दिया गया है। इसके साथ ही घटना में रोहित मीणाए यशवंत मीणाए किसता मीणाए चंचल मीणाए अनुष्का मीणा भी घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। साथ ही कुछ बालकों को मामूली चोट आई है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन लिया कब्जे में
शिवाड़ चौकी प्रभारी मदन बंजारा ने बताया कि सुबह 8रू30 बजे के करीब जीप खाई में गिरने की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंच कर घायलों की मदद का कार्य शुरू कर दिया गया था। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।