5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

अतिक्रमियों के खिलाफ चला नगरपरिषद का पीला पंजा

-केशव नगर, चकचैनपुरा व मीट मण्डी से हटाया अवैध अतिक्रमण

Google source verification

सवाईमाधोपुर.नगरपरिषद टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए बजरिया में तीन स्थानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई देखकर अतिक्रमियों में हडक़ंप मच गया।
नगरपरिषद आयुक्त यशार्थ शेखर के निर्देश पर परिषद की टीम पहले बजरिश स्थित केशव नगर पहुंची। यहां एक मकान पर अतिक्रमण हो रखा था। इस दौरान टीम ने रैंप को तोड़ा। इसके बाद चकचैनपुरा में पानी के टेंक व चारदीवारी पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया। मीट मण्डी में खुले में बेचे जा रहे मांस पर कार्रवाई की। वहीं खैरदा स्थित मोतीनगर में एक अतिक्रमण को मंगलवार दोपहर दो बजे तक अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है। दोपहर दो बजे तक अतिक्रमण नहीं हटाया तो मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान सफाई प्रभारी अस्मत अली, सफाई निरीक्षक गजेन्द्र ङ्क्षसह राजावत,कनिष्ठ अभियंता सिराज आदि मौजूद थे।

सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारी के बीमा दावा प्रपत्र ऑनलाइन भिजवाए
सवाईमाधोपुर. जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी वित्तीय वर्ष 2024-25 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीमा दावा प्रपत्र ऑनलाइन भिजवाए।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक रामस्वरूप मीणा ने बताया कि ऐसे कार्मिक जिनकी जन्मतिथि 1 अप्रेल 1964 से 31 मार्च 1965 के मध्य है, उनकी पॉलिसी 1 अप्रेल को परिपक्व हो रही है। इसके लिए विभाग से बीमा परिपक्वता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी जो इस अवधि में सेवानिवृत हो रहे हैं, वे अपने बीमा दावा प्रपत्र मय मूल पॉलिसी, पासबुक व पदस्थापन विवरण एसआईपीएफ पोर्टल पर 15 जनवरी तक आवश्यक रूप से अपलोड कराए। समय पर क्लेम फॉर्र्म सबमिट नहीं किए जाने की स्थिति में विभाग में उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर भुगतान कर दिया जाएगा। भविष्य में किसी प्रकार की देयता उत्पन्न होती है तो संबंधित कार्मिक व उसके आहरण वितरण अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।