7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

प्रदेश के दोनों टाइगर रिजर्व में 16 से 31 मार्च तक ऑनलाइन बुकिंग बंद

उच्च अधिकारियों ने लिया फैंसला

Google source verification

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में 16 से 31 मार्च तक के लिए ऑनलाइन बुकिंग कों बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अलवर के सरिस्का व झालाना के नेचर पार्क में भी सफारी बुकिंग को बंद करने का फैंसला लिया गया है। हालांकि स्थानीय अधिकारी फिलहाल रणथम्भौर व अन्य पार्को में सफारी बुकिंग को बंद करने को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
यह हो सकता है कारण
हालांकि वनाधिकारी इसे उच्च स्तर का फैंसला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार 19 से 26 मार्च तक जयपुर में ग्यारहवीं वल्र्ड वाइलरनेस कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के वन्यजीव विशेषज्ञ व वन्यजीव प्रेमी भाग लेंगे। ऐसे में कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीआईपी को भ्रमण कराने और वाहनों का कोटा निर्धारित होने के कारण वनाधिकारियों ने ऐसा फैंसला लिया है।वहीं होली के त्योहार पर पर्यटकों की भीड़ अधिक होने के कारण भी ऐसा फैंसला किया है।
टे्रवल एजेंट व होटेलियर्स में असमंजस
डीओआईटी की ओर से रणथम्भौर व अन्य पार्को में ऑनलाइन बुकिंग के बंद किए जाने की सूचना मिलने के साथ ही रणथम्भौर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हर कोई अचानक लिए गए इस फैंसले से हैरान नजर आया। वहीं बुकिंग बंद होने के फैंसलें के बाद होटेलियर्स व टे्रवन एजेंटों में भी बुकिंग को लेकर असमंजस बना हुआ है।
करंट ऑनलाइन पर भी संकट के बादल
16 से 31 मार्च तक ऑनलाइन बुकिंग के बंद होने के बाद अब रणथम्भौर की करंट ऑनलाइन बुकिंग पर भी संकट के बादल मण्डरा रहे हैं। वन विभाग की ओर से करंट ऑनलाइन बुकिंग को भ्रमण से एक दिन पूर्व रात में शुरू किया जाता है और दोपहर की पारी के लिए सुबह बुकिंग को शुरू किया जाता है। ऐसे में अभी करंट ऑनलाइन बुकिंग के संबंधमें भी वनाधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं।
इनका कहना है….
उच्च अधिकारियों ने रणथम्भौर, सरिस्का व झालाना के नेचर पार्क में मार्च में कई दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग को बंद करने का फैंसला लिया है।इस संबंध में सूचना मिली है। यह फैंसला क्यों लिया गया इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।
– सुमित बंसल, एसीएफ, रणथम्भौर बाघ परियोजना(पर्यटन), सवाईमाधोपुर।
कहां कब तक रहेगी बुकिंग बंद
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान 16 से 31 मार्च
सरिस्का टाइगर रिजर्व 16 से 31 मार्च
झालाना नेचर पार्क 14 से 31 मार्च