5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

प्रोफेसर गए जयपुर, लौटे तो घर देखकर रह गए भौचक्के

-कर्मचारी कॉलोनी में चोरों ने प्रोफेसर के घर को बनाया निशाना

Google source verification

गंगापुरसिटी. जिला मुख्यालय पर चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अज्ञात शातिर चोर एक के बाद एक घरों में सेंधमारी कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस को इस ओर कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। ऐेसे में लोगों को अब अपने घरों को सूना छोडऩे पर अपने कीमती सामान व नकदी आदि चोरी होने का भय सताने लगा है। ताजा मामला उदेई मोड़ थाना क्षेत्र स्थित कर्मचारी कॉलोनी का है, जहां चोरों ने एक प्रोफेसर के मकान को निशाना बनाया है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर रामकेश मीना के सूने मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने एक लाख रुपए की नकदी एवं सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीडि़त ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। हालांकि पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार वे किसी काम से जयपुर गए थे, पीछे से चोरों ने उनके मकान का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

ये सामान ले गए चोर

पीडि़त प्रोफेसर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके घर आने पर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। वहीं सामान संभालने पर चोर एक सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के मंगलसूत्र, तीन जोड़ी सोने की कोनी की झूमकी, तीन जोड़ी सोने की बाली, पांच चांदी की अंगूठी, 8-10 जोड़ी चांद की चुटकी, पांच जोड़ी चांदी की पायजेब, 10-15 चांदी के सिक्के, चेकबुक समेत कीमत साड़ी व शादी के कपड़े आदि गायब मिले। इसके अलावा एक लाख रुपए की नकदी भी गायब मिली है।

आमजन में भय

शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन व व्यापारियों के बीच अपने कीमती सामान आदि की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर उनके बीच रोष भी बना हुआ है। इस मामले में स्थानीय विधायक ने भी नाराजगी व्यक्त की है।